IPL 2020: Mumbai Indians unveil New Jersey for upcoming season See Pics. Barring Chennai Super Kings, every other IPL franchise has kicked off the preparations for IPL 2020 and the players are training hard for the much-awaited season. Majority of Indian players were confined to their homes due to the restrictions and are leaving no stone unturned to get back in form.
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 4 सीजन आपने नाम किये हैं और वह इस लीग की मौजूदा चैंपियन भी हैं. आईपीएल 2020 में भी मुंबई इंडियंस फाइनल में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार हैं. इसी बीच मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2020 के लिए अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है, जो पहले से काफी खूबसूरत नजर आ रही है. मुंबई इंडियंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किया है.
#MumbaiIndians #MINewJersey #IPL2020